शिल्पा शेट्टी की फिल्म 'हंगामा-2' की एक्ट्रेस प्रणीता सुभाष और उनके पति नितिन राजू एक दिन पहले बेटी के पेरेंट्स बने हैं। इस बात की जानकारी प्रणीता ने खुद सोशल मीडिया पर हॉस्पीटल से बेटी, फैमिली और डॉक्टर के साथ की कुछ फोटोज शेयर कर दी है। प्रणीता ने फोटोज शेयर कर लिखा, "पिछले कुछ दिन मेरे लिए काफी अच्छे रहे हैं.... जब से हमारी बच्ची का जन्म हुआ है। मैं वास्तव में भाग्यशाली हूं कि मेरे पास एक स्त्री रोग विशेषज्ञ मां (डॉ जयश्री) हैं। लेकिन, उनके लिए इमोशनली यह सबसे कठिन समय था। शुक्र है कि एस्टर आरवी में डॉ सुनील ईश्वर और उनकी टीम हमारे साथ थी, जिसने सुनिश्चित किया कि मेरी डिलीवरी स्मूथ हो।" प्रणीता ने आगे लिखा, "मैं हमारे एनेस्थेटिस्ट डॉ सुब्बू और उनकी टीम को भी धन्यवाद देना चाहती हूं, जिन्होंने यह सुनिश्चित किया कि प्रोसेस में कम से कम दर्द हो। मेरी बर्थ स्टोरी आप सभी के साथ शेयर करने के लिए और इंतजार नहीं कर सकती।"