मुम्बई । इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के साल 23 से 27 तक के टीवी राइट्स (प्रसारण अधिकार)डिज्नी स्टार जबकि डिजिटल राइट्स रिलायंस (वायकॉम) ने खरीदे हैं। इस मामले में हालांकि अभी तक बीसीसीआई की ओर से आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
नई बोली के तहत आईपीएल मैचों के टीवी प्रसारण करने वाली डिज्नी स्टार हर मैच के बदले बीसीसीआई को 57.5 करोड़ रुपये देगी। वहीं, डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आईपीएल मैचों का स्ट्रीम करने वाली वायकॉम 18 बीसीसीआई को प्रत्येक मुकाबले के लिए 48 करोड़ रुपये देगी।. इस प्रकार से देखा जाये तो आईपीएल के एक मैच की कीमत 105.5 करोड़ हो गयी है1
आईपीएल का पहला सीजन साल 2008 में हुआ था। तब यह सोनी टीवी पर प्रसारित हुआ है। सोनी ने इसके बाद साल 2017 के सत्र तक आईपीएल के मुकाबलों का प्रसारण किया। कुल 8200 करोड़ रुपये में सोनी ने यह 10 साल का करार किया था और बीसीसीआई को मीडिया आधिकारों के जरिए प्रति मैच 13.6 करोड़ रुपये मिले थे।
वहीं फिर साल 2017 में स्टार इंडिया ने 16,347 करोड़ रुपये में आईपीएल मीडिया अधिकार खरीदे थे। तब बोर्ड को 2018-22 सत्र के दौरान स्टार ने 55 करोड़ रुपये दिए थे जबक अब हार मैच की कीमत बढ़कर 107.5 करोड़ रुपये हो गयी है।
2023 से 2027 तक पांच सत्रों के लिए कुल 410 आईपीएल मैचों के लिए पैकेज-ए (भारतीय उपमहाद्वीप टीवी राइट्स) को 23,575 करोड़ रुपये में बेचा गया है, जो प्रति मैच 57.5 करोड़ रुपये है। वहीं, पैकेज-बी 20 500 करोड़ रुपये में बेचे गए। इस तरह कुल मिलाकर बीसीसीआई को दो पैकेजों को बेचने के बाद 44,075 करोड़ रुपये से अधिक की रकम मिलेगीहै।
इकॉनमी
आईपीएल के टीवी प्रसारण अधिकार डिज्नी स्टार , डिजिटल राइट्स रिलायंस वायकॉम को मिले