YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

 कानून के सिलेबस में शामिल होंगी क्षेत्रीय भाषाएं, यूजीसी ने शुरू की प्रक्रिया

 कानून के सिलेबस में शामिल होंगी क्षेत्रीय भाषाएं, यूजीसी ने शुरू की प्रक्रिया

नई दिल्ली । देश भर के लॉ कॉलेज में क्षेत्रीय भाषाओं में पाठ्यक्रम शुरू करने की अपनी योजना के साथ आगे बढ़ते हुए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने बार काउंसिल ऑफ इंडिया (बीसीआई) के साथ प्रक्रिया शुरू कर दी है। यूजीसी बार काउंसिल ऑफ इंडिया और भारतीय भाषा समिति ने भारतीय भाषाओं में कानूनी शिक्षा प्रदान करने के महत्व और तौर-तरीकों पर चर्चा की। दरअसल, इसके लिए बकायदा एक बैठक की गई जिसमें बार काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष मनन कुमार मिश्रा, यूजीसी अध्यक्ष एम जगदीश कुमार और भारतीय भाषा समिति चेयरमैन चामू कृष्ण शास्त्री ने शिरकत की। यूजीसी ने जानकारी दी कि कार्य योजना तैयार करने के लिए बीसीआई द्वारा एक राष्ट्रीय स्तर की समिति का गठन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह कदम कानूनी शिक्षा प्रणाली को भारतीय लोकाचार में निहित बनाने में एक लंबा रास्ता तय करेगा। असल में केंद्र इंजीनियरिंग कॉलेजों के लिए इसे शुरू करने के एक साल बाद लॉ कॉलेजों में क्षेत्रीय भाषाओं में पाठ्यक्रम शुरू करने के विकल्प का विस्तार करने पर पहले से ही विचार कर रहा था। यह कदम राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप है जो क्षेत्रीय भाषाओं में व्यावसायिक शिक्षा प्रदान करने की वकालत करता है। फिलहाल इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए 12 सदस्यीय समिति का भी गठन किया गया। सोमवार को जारी बयान में बीसीआई ने बताया कि समिति की अध्यक्षता भारत के मुख्य न्यायाधीश एसए बोबडे करेंगे और इसमें बीसीआई के कार्यकारी अध्यक्ष मनन कुमार मिश्रा, यूजीसी के अध्यक्ष जगदीश कुमार, उच्च के अध्यक्ष चामू कृष्ण शास्त्री भी शामिल होंगे।
 

Related Posts