YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

जम्मू कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर

जम्मू कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर

शोपियां । जम्मू-कश्मीर के शोपियां के कांजीलउर इलाके में बुधवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। इसमें अभी तक प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के दो आतकंवादियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया है। आईजीपी कश्मीर ने बताया कि मारे गए आतंकवादियों में से एक की पहचान शोपियां के जान मोहम्मद लोन के रूप में की गई है। वह हाल ही में कुलगाम जिले में 2 जून को बैंक मैनेजर विजय कुमार की हत्या में शामिल था। दूसरे आतंकवादी की शिनाख्त की जा रही है। इस साल 102 आतंकियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया है। इनमें लश्कर से जुड़े आतंकवादियोंकी संख्या सबसे ज्यादा है। वहीं मारे गए इन आतंकवादियों में से 73 स्थानीय और 29 पाकिस्तानी आतंकी शामिल हैं। वहीं जून के पहने 14 दिनों में 11 आतंकवादियों को सुरक्षाबलों ने मारा है। इस वर्ष मई में सबसे ज्यादा 27 आतंकी मारे गए हैं और सबसे कम फरवरी में 7 आतंकी मारे गए हैं।  
 

Related Posts