YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

बीते 24 घंटे में सामने आए 8822 नए केस, टूटा 3 माह का रिकॉर्ड

बीते 24 घंटे में सामने आए 8822 नए केस, टूटा 3 माह का रिकॉर्ड

नई दिल्ली । देश में 24 घंटे के अंदर कोरोना के 8822 नए केस मिले हैं। पिछले तीन महीने में एक दिन के अंदर मिले ये सबसे ज्यादा मामले हैं। मंगलवार को मिले मामलों से ये 33.8 फीसदी ज्यादा हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, एक दिन में 15 लोगों की मौत दर्ज की गई है। देश में एक्टिव केस की संख्या 3089 बढ़कर 53,637 हो गई है। हालांकि दैनिक संक्रमण दर 2 फीसदी ही है। 
उल्लेखनीय है कि पिछले 3 दिनों तक रोजाना 8 हजार से ज्यादा केस आ रहे थे, हालांकि, मंगलवार को नए संक्रमितों की संख्या में काफी कमी देखी गई थी और कुल 6594 नए मरीज दर्ज किए गए थे। इससे पहले सोमवार को 8,084 नए मरीज मिले थे। उससे पहले 10 जून को 8,328 नए और 11 जून को 8,582 केस आए थे।
सक्रिय मामलों में सबसे ज्यादा 787 की बढ़ोतरी महाराष्ट्र में दर्ज की गई। उसके बाद दिल्ली में 616, केरल में 406, कर्नाटक में 196 का इजाफा हुआ। उत्तराखंड और त्रिपुरा ऐसे राज्य रहे, जहां एक्टिव मामलों में कमी आई है। बुधवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बताया गया कि रिकवरी रेट 98.66 प्रतिशत है। 24 घंटे में 5718 लोगों ने कोरोना को मात दी है। इसमें से सबसे ज्यादा 2165 लोग महाराष्ट्र में और 1576 लोग केरल में ठीक हुए। अब तक कुल 4,26,67,088 लोग कोरोना पर जीत हासिल कर चुके हैं। कोरोना की वजह से बीते 24 घंटे में 15 लोगों की मौत दर्ज की गई। हेल्थ मिनिस्ट्री की वेबसाइट के मुताबिक, इसमें से 7 मौतें केरल की हैं, जो पिछले दिनों हुईं। उसके अलावा महाराष्ट्र में 4, दिल्ली में 2 और एमपी-राजस्थान में 1-1 व्यक्ति की जान कोरोना की वजह से गई। मंत्रालय के मुताबिक पिछले एक दिन में कोरोना के 4,40,278 टेस्ट किए गए हैं। टीकाकरण की बात करें तो 13,58,607 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। अब तक वैक्सीन की कुल 195 करोड़ से ज्यादा डोज दी जा चुकी है।
 

Related Posts