नई दिल्ली । टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने कहा है कि विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को शायद ही टी20 विश्व कप में जगह मिलेगी। गंभीर के अनुसार आईपीएल में अच्छे प्रदर्शन के कारण भले ही कार्तिक को भारतीय दल में जगह मिल गयी है पर उनके लिए टीम में जगह बनाना कठिन होगा।
गंभीर ने कहा, 'अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। टी20 विश्व कप अभी दूर है। उनको तब तक लगातार अच्छा प्रदर्शन करना होगा। लेकिन अगर वह सिर्फ आखिरी तीन ओवरों में बल्लेबाजी करना चाहेंगे, तो चीजें काफी मुश्किल हो जाएंगी। भारत टॉप-7 में जरूर चाहेगा कि ऐसा खिलाड़ी हो, जो गेंदबाजी भी कर पाए और ऐसे में अक्षर पटेल अच्छा विकल्प बन जाते हैं।' गंभीर ने आगे कहा, 'ऐसे मामले में मैं दिनेश कार्तिक को टीम में नहीं रखूंगा। हमारे पास ऋषभ पंत, दीपक हुड्डा जैसे खिलाड़ी हैं। फिर लोकेश राहुल की वापसी होगी, सूर्यकुमार यादव हैं, रोहित शर्मा, जब ये सभी टीम में लौटेंगे तो दिनेश कार्तिक के लिए जगह बनाए रखना कठिन हो जाएगा। और अगर आप उन्हें प्लेइंग अंतिम में जगह नहीं दे सकते तो स्क्वॉड में शामिल करने का कोई मतलब नहीं है।'
स्पोर्ट्स
कार्तिक को टी20 विश्वकप में शायद ही जगह मिले : गंभीर