विशाखापत्तनम । भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान ऋषभ पंत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच में मिली जीत पर उत्साहित होकर कहा कि बल्लेबाजों और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से हमें यह सफलता मिली है। ऋषभ के अनुसार शुरुआत में लगा कि हमने बल्लेबाजी में कुछ रन कम बनाये हैं पर हमने इसपर अधिक ध्यान नहीं दिया। भारतीय टीम को इस मैच में 48 रनों से जीत मिली है और सीरीज अब 2-। पर पहुंच गयी है। साथ ही कहा कि गेंदबाजों ने अच्छे तरीके से काम किया है। बीच के ओवरों में स्पिनरों ने भी अच्छी तरह से काम किया। इस मैच में स्पिनर यजुवेन्द्र चहल ने तीन जबकि हर्षल पटेल ने चार विकेट लिए। वहीं अच्छी शुरूआत के बाद मध्यक्रम के बल्लेबाजों का प्रदर्शन उम्मीद के अनुसार नहीं रहा। इसपर ऋषभ ने कहा कि अब अगले मैच से बेहतर प्रदर्शन का प्रयास किया जाएगा। भारतीय टीम को पहले दो टी-20 मैचों में हार का सामना करना पड़ा था। जिससे अब भी मेहमान दक्षिण अफ्रीकी टीम सीरीज में बढ़त पर है।
स्पोर्ट्स
ऋषभ ने गेंदबाजों को सराहा