नई दिल्ली । करीब 13 दिनों से दिल्ली में चल रहे हीटवेव से अब राहत मिलने के आसार हैं। मौसम विभाग ने आज दिल्ली में बादलों की गरज के साथ बारिश की संभावना जताई है। बुधवार को न्यूनतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है तो अधिकतम तापमान 40 डिग्री तक रहेगा। मंगलवार को न्यूनतम तापमान 31.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जोकि सामान्य से 3 डिग्री अधिक है। अधिकतम तापमान 39.6 डिग्री सेल्सियस रहा जोकि इस समय के लिए सामान्य है। मौसम विभाग ने अगले पांच दिन तक बादलों का डेरा रहने की भविष्यवाणी की है। 20 जून तक गरज के साथ बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। बुधवार सुबह एयर क्वॉलिटी इंडेक्सस खराब कैटिगरी में रहा। सेट्रल पलूशन कंट्रोल बोर्ड के डेटा के मुताबिक सुबह 7 बजे एक्यूआई 203 दर्ज किया गया। मंगलवार को औसत एक्यूआई 222 था, जोकि खराब श्रेणी में आता है। 0 से 50 का एक्यूआई अच्छे, 50-100 तक संतोषजनक, 101-200 तक मध्यम और 2001 से 300 तक खराब श्रेणी में आता है। 301 से 400 तक को बहुत खराब और 401 से 500 तक को गंभीर श्रेणी में रखा जाता है।
रीजनल नार्थ
दिल्ली को अब मिलेगी गर्मी से राहत बादलों का होगा डेरा