YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

 राहुल गांधी को पूछताछ के लिए शुक्रवार के स्‍थान पर सोमवार को बुलाया गया 

 राहुल गांधी को पूछताछ के लिए शुक्रवार के स्‍थान पर सोमवार को बुलाया गया 

नई दिल्‍ली । कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रवर्तन निदेशालय को पत्र लिखकर नेशनल हेराल्‍ड मामले में शुक्रवार को उनसे होने वाली पूछताछ को आगे बढ़ाने का आग्रह किया था।  इस आग्रह को केंद्रीय जांच एजेंसी ने स्‍वीकार कर लिया है और उन्‍हें अब पूछताछ के लिए शुक्रवार के स्‍थान पर सोमवार को बुलाया गया है। गौरतलब है कि राहुल ने अपनी मां सोनिया गांधी की सेहत का हवाला देते हुए ईडी को किए मेल में पेश होने के लिए रविवार तक की मोहलत मांगी थी। 
सूत्रों के अनुसार, राहुल ने ईडी से अनुरोध किया था कि नेशनल हेराल्‍ड केस से संबंधित कथित मनी लांड्रिंग मामले में उनसे होने वाली पूछताछ को सोमवार तक के लिए टाल दिया जाए। राहुल गांधी के साथ इस मामले में अब तक तीन दिनों में करीब 28 घंटे पूछताछ की गई है। ।सूत्रों ने बताया कि राहुल और उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा अपनी मां के साथ अस्‍पताल में हैं। कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी रविवार से दिल्‍ली के गंगाराम अस्‍पताल में भर्ती है। कोविड से जुड़ी जटिलताओं के चलते उन्‍हें अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है।
 

Related Posts