नई दिल्ली । गर्मी का सामना कर रहे दिल्ली एनसीआर के लोगों को रविवार की सुबह कुछ राहत मिली। बीते 24 घंटे से रुक रुक कर हो रही बारिश के बाद शनिवार सुबह क्षेत्र में जमकर बारिश हुई और तापमान में गिरावट दर्ज की गई। वहीं बारिश के बाद ट्रैफिक की रफ्तार धीमी हो गई। कुछ इलाकों में हल्का जलभराव भी देखने को मिला। इससे पहले मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण अगले चार दिनों में दिल्ली में छिटपुट से लेकर व्यापक स्तर पर बारिश होने की संभावना है। विभाग ने तेज हवाओं के साथ बौछारें पड़ने या हल्की बारिश को लेकर शनिवार से चार दिन के लिए मौसम का ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है। बारिश के बाद दिल्ली और एनसीआर के कई इलाकों में प्रदूषण से भी लोगों को राहत मिली और हवा साफ हुई। बता दें शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है
रीजनल नार्थ
दिल्ली और नोएडा में हुई झूमकर बारिश तापमान में गिरावट से लोगों को मिली राहत