मुंबई । दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने युवा भारतीय क्रिकेटर रुतुताज गायकवाड़ की जमकर सराहना की है। स्टेन के अनुसार रुतुताज ने विश्व के बेहतरीन गेंदबाजों का सामना करते हुए रन बनाये हैं। रुतुताज हालांकि इस बार के आईपीएल सत्र में विफल रहे थे।
स्टेन ने कहा कि इस युवा बल्लेबाज को तेज या स्पिन गेंद से कोई परेशानी नहीं लगती। वह ऐसा बल्लेबाज है जो खेल को अच्छी तरह से समझता है। पिछले दो साल में उसमें काफी बदलाव आया है और वह लगातात बेहतर होता जा रहा है। साथ ही कहा कि वह एक साल पहले आईपीएल में सीएसके की ओर सबसे ज्यादा रन बनाने वाला बल्लेबाज था। साथ ही कहा कि जब आप आईपीएल में सलामी बल्लेबाज के तौर पर उतरते हैं तो आपको विश्व के श्रेष्ठ गेंदबाजों का सामना करना पड़ता है। गायकवाड़ आईपीएल 2021 में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी थे पर आईपीएल 2022 में उनका फॉर्म अच्छा नहीं रहा। स्टेन ने कहा कि इस बल्लेबाज की विशाखापत्तनम टी20 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 35 गेंदों में 57 रन की पारी नियंत्रण की शानदार पारी थी। उन्होंने कहा, थोड़ा सा भाग्य, लेकिन आप अपनी किस्मत स्वयं बनाते हैं। वह बल्लेबाजी के दौरान अद्भुत लग रहा था। वह बहुत अच्छा लग रहा था, नियंत्रण में था। जब गति की बात आती है और स्पिन के साथ कोई समस्या नहीं होती है, और वह वास्तव में खेल को पढ़ता है।
स्पोर्ट्स
स्टेन ने रुतुताज को बेहतरीन बल्लेबाज बताया