चंडीगढ़ । हरियाणा में 19 जून को होने वाले नगर निकाय चुनाव में भाजपा-जजपा गठबंधन को अग्निपथ के विरोध के चलते मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। नई भर्ती योजना का विरोध राज्य के अधिकतर हिस्सों में फैल गया है। इसके साथ ही गठबंधन के उम्मीदवारों के लिए कठिनाई बढ़ गई है। भाजपा-जजपा सरकार के खिलाफ सत्ता विरोधी लहर काम करेगी। वहीं, आम आदमी पार्टी (आप) भी सत्ता पक्ष को कड़ी चुनौती पेश कर रही है। भाजपा-जजपा और आप प्रत्याशी पार्टी के चुनाव चिह्न पर इलेक्शन लड़ रहे हैं।
वहीं, कांग्रेस के उम्मीदवार पार्टी के चुनाव चिह्न पर इलेक्शन नहीं लड़ रहे हैं। कांग्रेसी निर्दलीय के तौर पर चुनावी ताल ठोकेंगे। वहीं, आप ने भाजपा-जजपा गठबंधन के खिलाफ लोगों की भावनाओं को भुनाने का फैसला किया है। हरियाणा आप प्रभारी सुशील गुप्ता ने आरोप लगाया कि सेना में शामिल होना हरियाणवी युवाओं के लिए केवल नौकरी नहीं है। देश की सेवा करना उनके लिए गरिमा और सम्मान की बात होती है। अग्निपथ योजना भाजपा सरकार की युवा विरोधी भावनाओं को दर्शाती है।
रिपोर्ट के मुताबिक, भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने स्वीकार किया कि खाप और कृषि कार्यकर्ताओं के विरोध में शामिल होने से चुनावों में पार्टी के लिए गंभीर परिणाम हो सकते हैं। भाजपा नेतृत्व चिंतित है कि वर्तमान अग्निपथ विरोध तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन का रूप ले सकता है, जब इसे लेकर सरकार को लोगों की भारी नाराजगी का सामना करना पड़ा था। गठबंधन सहयोगियों ने पहले अलग-अलग नगर निगम चुनाव लड़ने का फैसला किया था, लेकिन बाद में संयुक्त रूप से चुनाव लड़ने का निर्णय लिया। अब परेशानी यह है कि गठबंधन के एक से अधिक उम्मीदवार अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ रहे हैं। अलग-अलग उम्मीदवारों को गठबंधन के विभिन्न नेताओं का समर्थन मिल रहा है। ऐसे में मतदाता बंट सकते हैं और प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवारों को लाभ मिल सकता है।
रीजनल नार्थ
19 जून को होने वाले नगर निकाय चुनाव में भाजपा को झेलनी पड़ सकती है अग्निपथ योजना की पहली तपिश