YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

धोनी, रोहित और विराट पर ही निर्भर न रहें : सचिन अन्य खिलाड़ी भी अपनी जिम्मेदारी निभाएं

धोनी, रोहित और विराट पर ही निर्भर न रहें : सचिन  अन्य खिलाड़ी भी अपनी जिम्मेदारी निभाएं

आईसीसी विश्व कप क्रिकेट के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से मिली हार के बाद महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने कहा है कि अनुभवी महेन्द्र सिंह धोनी, विराट कोहली और रोहित शर्मा से ही हमेशा बड़े स्कोर की उम्मीद नहीं की जा सकती। सचिन ने कहा अन्य खिलाड़ियों को भी अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिये। हार से निराश तेंडुलकर ने कहा कि भारतीय बल्लेबाजों ने 240 रन के लक्ष्य को काफी बड़ा बना दिया। तेंडुलकर ने कहा, ‘मैं निराश हूं, क्योंकि हमें बिना किसी संदेह के 240 रन का लक्ष्य हासिल करना चाहिए था। यह बड़ा स्कोर नहीं था। हां, न्यू जीलैंड ने शुरुआत में ही तीन विकेट लेकर दबाव बना लिया था।’
इस पूर्व बल्लेबाज ने कहा, ‘लेकिन मुझे लगता है कि हमें अच्छी शुरुआत के लिए हमेशा रोहित या ठोस आधार तैयार करने के लिए विराट पर निर्भर नहीं रहना चाहिए। उनके साथ खेल रहे खिलाड़ियों को भी अधिक जिम्मेदारी लेनी होगी।’ भारतीय टीम ने एक समय 92 रन पर ही छह विकेट गंवा दिये था पर इसके बाद धोनी ने 50 और रविन्द्र जडेजा ने 77 रनों की पारी खेलकर सातवें विकेट के लिए 116 रन जोड़कर टीम की उम्मीदें जगा दीं थीं। 
तेंडुलकर ने कहा, ‘यह सही नहीं है कि हर बार धोनी से मैच को फिनिश करने की उम्मीद की जाए। वह बार बार ऐसा करता आया है।’ भारत के मध्यक्रम के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने कहा कि धोनी और जडेजा भले ही मैच को खत्म नहीं कर पाए पर वे शानदार थे। लक्ष्मण ने ट्वीट किया, ‘केन विलियमसन और न्यूजीलैंड को लगातार दूसरे विश्व कप फाइनल में जगह बनाने की बधाई। जडेजा ने धोनी के साथ मिलकर शानदार संघर्ष किया और भारत को इतना करीब ले गए लेकिन न्यूजीलैंड ने नई गेंद से बेहतरीन गेंदबाजी की और यह निर्णायक रहा।’ 
पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने ट्विटर पर लिखा, ‘दिल टूट गया। न्यूजीलैंड को बधाई। बेहतरीन प्रदर्शन किया जडेजा।’ 

Related Posts