एम्सटर्डम । भारतीय जनता पार्टी से निष्कासित नूपुर शर्मा की विवादित टिप्पणी पर घमासान थम नहीं रहा है। पूरी दुनिया से आलोचना का सामना कर रही नूपुर शर्मा से मुस्लिम समुदाय खासतौर पर नाराज है। लोग न सिर्फ नूपुर के प्रति गुस्सा जाहिर कर रहे हैं, बल्कि उनका समर्थन करने वालों पर भी निशाना साध रहे हैं। इसमें नीदरलैंड के सांसद गिर्ट विल्डर्स भी शामिल हैं, जो पहले दिन से खुलकर नूपुर का समर्थन कर मुस्लिम देशों को फटकार लगा रहे हैं।
नूपुर के आलोचकों ने डच सांसद की फोटो के साथ छेड़छाड़ कर फोटो को एक वीभत्स रूप दे दिया। शुक्रवार को विल्डर्स ने खुद अपनी फोटो शेयर कर लिखा, भारत, हिंदुत्व और नूपुर शर्मा का समर्थन करने के बदले में मुझे यह मिला। लेकिन मैं भयभीत नहीं हूं। जिहादियों भाड़ में जाओ। ट्विटर पर शेयर की गई फोटो को देख लोगों ने विल्डर्स का समर्थन कर उन्हें अपनी सुरक्षा का ध्यान रखने के लिए कह दिया। यह पहली बार नहीं है, जब विल्डर्स ने कट्टरपंथियों के लिए आक्रामक भाषा का इस्तेमाल किया है। उन्होंने पाकिस्तान, अरब देश और तालिबान को भारत की आलोचना करने से पहले अपने 'गिरेबांन में झांकने' और 'आईना देखने' की नसीहत दी थी। उन्होंने कहा था, 'मेरी नसीहत यही है कि भीड़ में जाओ और अपने काम से काम रखो।'
डच सांसद ने कहा था, 'मेरा मानना है कि इस्लामिक विचारधारा, न कि मुसलमान, दुनिया के लिए खतरा है न कि इस्लामोफोबिया। अगर आप इस्लाम की आलोचना करते हैं, तब आप 'इस्लामोफोब' नहीं हैं। मेरा मानना है कि नूपुर इस्लामोफोब नहीं हैं। दुनिया के इस्लामिक विचारधारा खतरा है जो पूरी तरह असहिष्णु है। इस्लाम हर उस चीज के प्रति असहिष्णु है जो इस्लामिक नहीं है इसलिए इस्लामोफोबिया नहीं, इस्लाम दुनिया के लिए खतरा है।'
वर्ल्ड
नूपुर शर्मा का समर्थन करने पर कटटरपंथियों के निशाने पर आए डच सांसद गिर्ट