YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

दुनिया के 110 देशों में फिर बढ़े कोरोना के मामले, पिछले सप्ताह में 18 फीसदी केस बढ़े 

दुनिया के 110 देशों में फिर बढ़े कोरोना के मामले, पिछले सप्ताह में 18 फीसदी केस बढ़े 

वाशिंगटन । दुनिया के ज्यादातर देशों को कोरोना से कुछ समय के लिए राहत मिलने के बाद फिर संक्रमण बढ़ने लगा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने बताया कि 110 देशों में कोविड संक्रमण बढ़ा है। पिछले एक हफ्ते में केस 18 फीसदी बढ़े हैं। डब्ल्यूएचओ के डायरेक्टर जनरल टेड्रोस अदनोम घेब्रेयसस ने चेतावनी दी है कि महामारी अपने अंत से बेहद दूर है, और कोरोना के जेनेटिक विकास को ट्रैक करने की दुनिया की क्षमता 'खतरे' में है, जिसका कारण देशों की ओर से प्रतिबंधों में दी गई ढील है। टेड्रोस को डर लग रहा है कि समय के साथ कोरोना के नए वेरिएंट्स की पहचान करना और मुश्किल होगा है। दुनियाभर में कोविड से होने वाली मौतों की संख्या पिछले हफ्तों की तरह स्थिर बनी हुई है, लेकिन दुनिया के तीन हिस्सों में इसमें बढ़ोत्तरी हुई है जिसमें मिडिल ईस्ट, साउथ ईस्ट एशिया और अमेरिका शामिल है। पिछले सात दिनों में मिडिल ईस्ट में कोरोना मामलों का ग्राफ तेजी से ऊपर गया है जहां संक्रमण 47 फीसदी बढ़ा है।
यूरोप और साउथ ईस्ट एशिया में संक्रमण के मामले 32 फीसदी हैं, वहीं अमेरिका में 14 फीसदी बढ़े हैं। पिछले हफ्ते कोरोना के 41 लाख वैश्विक मामले दर्ज हुए। इनमें से ज्यादातर के लिए ओमीक्रोन के बीए.4 और बीए.5 सब-वेरिएंट जिम्मेदार थे। डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने अपनी इस चेतावनी को भी दोहराया कि अभी भी दुनिया भर में करोड़ों लोगों को वैक्सीन नहीं लगी है। डब्ल्यूएचओ ने दक्षिण-पूर्व एशिया में देशों से कोरोना वैक्सिनेशन अभियान तेज करने की अपील की क्योंकि क्षेत्र में फिर से संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। 
 

Related Posts