नई दिल्ली । ओलंपिक रजत पदक विजेता पहलवान रवि दहिया का लक्ष्य अब आगामी विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता है। दहिया अभी 10 सितंबर से बेलग्रेड में शुरू होने वाले विश्व चैम्पियनशिप की तैयारियों के लिए रूस में रह रहे हैं।
बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में 57 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक जीतने वाले रवि ने कहा, ‘ एक खिलाड़ी के रूप में मेरे जीवन का एकमात्र लक्ष्य अपने देश का नाम रोशन करना है। मेरा तात्कालिक लक्ष्य विश्व चैंपियनशिप और एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतना है।' रवि रुस में स्थानीय पहलवानों और कोच के साथ व्लादिकावकाज अकादमी में प्रशिक्षण ले रहे हैं। यह वही स्थान जहां ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता जौरबेक सिदाकोव प्रशिक्षण लेते रहे हैं।
पिछले साल विश्व चैम्पियनशिप में कांस्य पदक विजेता चुके रवि ने कहा, ‘मेरे लिए मेरे प्रशंसकों की उम्मीदें वास्तव में उनका मेरे प्रति प्यार और समर्थन है। मुझे इससे और बेहतर प्रदर्शन करने की प्रेरणा मिलती है हालांकि मेरे पर किसी भी प्रकार का कोई दबाव नहीं है।'