नई दिल्ली । घरेलू स्मार्टफोन कंपनी लावा ने महीने के अंत में एक नया स्मार्टफोन पेश करने की घोषणा की है। कंपनी फोन को लावा ब्लेज प्रो नाम दे रही है, जिस कुछ ही महीने पहले भारत में लांच किए गएलावा ब्लेज का सक्सेसर बताया जा रहा है। हालांकि अभी इसके लांच की डेट सामने नहीं आई है। इसके साथ ही मीडिया रिपोर्ट्स ने कुछ स्पेसिफिकेशंस का भी खुलासा किया है। ब्लेज प्रो को रियर पैनल पर 6एक्स जूम के साथ 50-मेगापिक्सेल ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जाएगा। रिपोर्ट्स में जानकारी मिली हैं कि लावा ब्लेज प्रो एक साइड फिंगरप्रिंट स्कैनर, 5000एमएएच की बैटरी यूनिट के साथ आ सकता है, जो लंबे समय तक चलने वाली बैटरी लाइफ देगी। इसके साथ ही इसमें 6.5-इंच एचडी प्लस नॉच डिस्प्ले भी मिल सकता है।
हालांकि लांच की तारीख के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है। लेकिन कंपनी ने कुछ आधिकारिक टीजर साझा किए हैं, जहां दावा किया गया है कि लावा ब्लेज प्रो "प्रीमियम बिल्ड क्वालिटी और क्वालिटी परफॉर्मेंस" देगा। जहां तक डिजाइन का सवाल है, लावा ब्लेज प्रो अपने प्राइज सेगमेंट में आने वाले एंड्रॉयड स्मार्टफोन से काफी अलग दिखेगा। आधिकारिक टीजर में फोन को एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम के साथ दिखाया गया है। यह फोन चार कलर ऑप्शन ग्रीन, येलो, ब्लू और ऑफ-व्हाइट में आ सकता है। वही दूसरे टीज़र में फोन को साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ दिखाया गया है जो स्क्रीन को अनलॉक करने में मदद करेगा। बता दें कि लावा ब्लेज़ प्रो के इस महीने के अंत में आधिकारिक होने की बात कही जा रही है। ऐसे में हम उम्मीद कर सकते हैं कि कंपनी आने वाले हफ्तों में कुछ विशिष्ट विवरण प्रकट करेगा। लावा ब्लेज में यूजर्स को ट्रिपल-रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 13 मैगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 2 मैगापिक्सल का डेप्थ सेंसर,वीजेए सेंसर और एलईडी फ्लैश भी है।
इकॉनमी
लावा लाकर कर सस्ता और किफायती स्मार्टफोन लावा ब्लेज प्रो