YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

पुलवामा के दोषियों को सजा अवश्य मिलेगी, सुरक्षाबलों को समय, स्थान व स्वरूप चुनने की खुली छूट : पीएम मोदी

पुलवामा के दोषियों को सजा अवश्य मिलेगी, सुरक्षाबलों को समय, स्थान व स्वरूप चुनने की खुली छूट : पीएम मोदी

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्‍तान को चेतावनी देते हुए आगाह किया कि पुलवाना हमले का बदला लिया जाएगा। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में हुए आतंकी हमले के एक दिन बाद शुक्रवार को झांसी में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे  पीएम मोदी ने कहा कि सेना को जवाबी कार्रवाई के लिए समय और स्‍थान की अनुमति दे दी गई है। पीएम ने कहा कि हमारे जवानों ने देश की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति दी है। उनका ये बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। पुलवामा के दोषियों को सजा अवश्य मिलेगी। उन्‍होंने कहा, आज देश बहुत ही उद्वेलित और दुखी है। आप सभी की भावनाओं को मैं भली-भांति समझ पा रहा हूं। सेना को कार्रवाई के लिए पूरी छूट दी गई है। शहीदों का बलिदान व्‍यर्थ नहीं जाएगा। पाकिस्तान की हालत इतनी खराब कर दी गई है कि बड़े-बड़े देशों ने उससे दूरी बना ली है। पाकिस्‍तान कटोरा लेकर भटक रहा है। उसकी हालत खराब कर दी गई है। प्रधानमंत्री ने कहा, सुरक्षा बलों को आगे की कार्रवाई के लिए, समय क्या हो, स्थान क्या हो और स्वरूप कैसा हो, यह तय करने के लिए पूरी इजाजत दे दी गई है। पीएम मोदी ने कहा, बदहाली के इस दौर में वह भारत पर इस तरह के हमले करके, पुलवामा जैसी तबाही मचाकर, हमें भी बदहाल करना चाहता है। लेकिन उसके इस मंसूबे का, देश के 130 करोड़ लोग, मिलकर जवाब देंगे, मुंहतोड़ जवाब देंगे। 
पीएम मोदी ने कहा कि हमारा पड़ोसी देश यह भूल रहा है कि यह नई रीति और नई नीति वाला भारत है। आतंकी संगठनों और उनके आकाओं ने जो हैवानियत दिखाई है, उसका पूरा हिसाब किया जाएगा। उन्‍होंने कहा, अब बुंदेलखंड को देश की सुरक्षा और विकास का कॉरिडोर बनाने का अभियान शुरू हो चुका है। झांसी से आगरा तक बन रहा यह डिफेंस कॉरिडोर देश को सशक्त करने के साथ ही बुंदेलखंड और उत्तर प्रदेश के युवाओं को रोज़गार के नए अवसर भी उपलब्ध कराएगा। जब बड़े उद्योग लगते हैं तब उनके आसपास छोटे उद्योगों भी लगते हैं। झांसी और आसपास के क्षेत्रों में जो छोटे उद्योग हैं, उनको इस कॉरिडोर से बहुत बड़ा लाभ होने वाला है। इस कॉरिडोर से लाखों युवाओं को सीधा रोजगार मिलेगा। 

Related Posts