YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

ई-वाणिज्य कारोबार में दस्तक देगा बैंक आफ बड़ौदा

ई-वाणिज्य कारोबार में दस्तक देगा बैंक आफ बड़ौदा

देश में सार्वजिनिक क्षेत्र के बैंक आफ बड़ौदा  अपने ग्राहकों के लिए एक आनलाइन बाजार-मंच शुरू करने के योजना है। जिस पर ग्राहक बैंक सेवाएं तथा कृषि संबंधित उत्पादों की पेशकश की जाएगी। बैंक ने कैटलॉग प्रबंधन, खरीद प्रबंधन, कीमत निर्धारण, प्रचार-प्रसार और अन्य इससे जुड़ी सेवाओं के लिए सहायता उपलब्ध कराने के साथ डिजिटल वाणिज्य-मंच आपूर्ति में भागीदारी के लिए इच्छुक इकाइयों से बोलियां आमंत्रित की हैं। बैंक आफ बड़ौदा ने कहा कि वह ग्राहकों के दैनिक जरूरतों और उनकी जीवनचर्या से जुड़ी विभिन्न खंडों के लिए उपयोगी उत्पादों की आपूर्ति के लिये मंच तैयार करने साथ साथ अपनी आनलाइन डिजिटल कारोबार क्षमता को बढ़ाने को लेकर गंभीर है। जारी निविदा के अनुसार वह डिजिटल वाणिज्य मंच की आपूर्ति के लिए भागीदारी की तलाश कर रहा है। बैंक ने कहा कि वह अपने ई-वाणिज्य मंच पर विभिन्न प्रकार की बैंक सेवाओं और कृषि संबंधी उत्पादों की पेशकश पर गौर करेगा। कृषि श्रेणी में बैंक का कृषि फसल कर्ज, कृषि मशीनरी, उपकरण, बीज और उर्वरकों की पेशकश का प्रस्ताव है। इसके अलावा बैंक सोना के बदले कर्ज, सभी प्रकार के बीमा उत्पाद, सरकारी स्वर्ण बांड जैसे निवेश उत्पाद समेत अन्य सेवाएं भी उपलब्ध कराएगा। रूचि पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 26 जुलाई 2019 है।

Related Posts