YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

 विदेश मंत्री एस जयशंकर 5 से 11 अक्टूबर तक न्यूजीलैंड और आस्ट्रेलिया की यात्रा पर

 विदेश मंत्री एस जयशंकर 5 से 11 अक्टूबर तक न्यूजीलैंड और आस्ट्रेलिया की यात्रा पर

नई दिल्ली । विदेश मंत्री, डॉ एस जयशंकर 05-11 अक्टूबर, 2022 तक न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेंगे। यह विदेश मंत्री की न्यूजीलैंड की पहली यात्रा होगी। ऑकलैंड में, विदेश मंत्रालय 6 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न के साथ एक कार्यक्रम में भाग लेगा, जिसमें न्यूजीलैंड में भारतीय समुदाय के सदस्यों को उनकी असाधारण उपलब्धियों और योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा। दोनों नेता आजादी का अमृत महोत्सव न्यूज़ीलैंड में मनाने के लिए डाक टिकट जारी करेंगे। जयशंकर 'मोदी@20 ड्रीम्स मीट डिलीवरी' पुस्तक का भी विमोचन करेंगे। साथ ही, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सिख समुदाय के साथ विशेष बंधन 'हार्टफेल्ट - द लिगेसी ऑफ फेथ' को दर्शाने वाली एक पुस्तक का विमोचन भी किया जाएगा। जयशंकर ऑकलैंड में न्यूजीलैंड के विदेश मंत्री नानैया महुता के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे और हमारे संबंधों के संपूर्ण पहलुओं पर चर्चा करेंगे और समीक्षा करेंगे। जयशंकर कई मंत्रियों के साथ बातचीत भी करेंगे। जिनमें समुदाय और स्वैच्छिक क्षेत्र मंत्री प्रियंका राधाकृष्णन भी शामिल होंगे जो न्यूजीलैंड में मंत्री बनने वाले भारतीय मूल के पहले व्यक्ति हैं। वेलिंग्टन में जयशंकर भारतीय उच्चायोग के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन भी करेंगे।
 

Related Posts