YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

पीएम मोदी ने बिलासपुर एम्स का उद्घाटन किया  -5 साल पहले स्वयं किया था शिलान्यास

पीएम मोदी ने बिलासपुर एम्स का उद्घाटन किया  -5 साल पहले स्वयं किया था शिलान्यास

बिलासपुर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार सुबह बिलासपुर पहुंचे और एम्स का उद्घाटन किया। खास बात यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2017 में यहां एम्स का शिलान्यास किया था। प्रदेशवासियों को सस्ता और अच्छा इलाज मुहैया करवाने का प्रधानमंत्री मोदी और प्रदेश सरकार का सपना पांच साल में साकार होने जा रहा है। बिलासपुर एम्स 1,470 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बना है। इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और भाजपा के अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहे।
बता दें, इसी साल हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं। पीएम मोदी के इस कार्यक्रम के माध्यम से भाजपा चुनाव प्रचार का शंखनाद करने जा रही है। विजयदशमी के अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी कुल्लू जाएंगे और वहां के दशहरा कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे तथा एक रैली को भी संबोधित करेंगे।
 

Related Posts