नई दिल्ली । प्रवर्तन निदेशालय (सीबीआई) ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए डीएचएफएल के 6 से अधिक ठिकानों पर छापा मारा है। यह छापेमारी 34 हजार करोड़ रुपयों से भी ज्यादा के घोटाले में की गई है। इसके पहले प्रवर्तन निदेशालय (सीबीआई) ने भी इस मामले में घोटाला करने वाली कंपनी दीवान हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड उसके सहयोगियों पर विभिन्न आपराधिक धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर छापेमारी कार्रवाई की थी।
डीएचएफएल बैंक फ्रॉड मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने बधावन बंधुओं को 19 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था। उन्होंने मामले में 60 दिनों के भीतर आरोपपत्र दाखिल नहीं करने के कारण कोर्ट से जमानत देने की मांग की थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया था।
ज्ञात रहे कि यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की की ओर से दर्ज शिकायत के आधार पर डीएचएफएल, उसके तत्कालीन अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक (सीएमडी) कपिल वधावन, तत्कालीन निदेशक धीरज वधावन और अन्य आरोपियों ने कथित तौर पर आपराधिक साजिश के तहत यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की अगुवाई वाले 17 बैंकों के समूह के साथ धोखाधड़ी की है।
लीगल
डीएचएफएल के ठिकानों पर सीबीआई का छापा