हैदराबाद । तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (केसीआर) ने दशहरे के दिन राष्ट्रीय पार्टी की घोषणा की। उन्होंने अपनी पार्टी का नाम बदलकर भारत राष्ट्र समिति रखा है।
केसीआर ने 2024 के आम चुनाव में राष्ट्रीय स्तर पर भाजपा के खिलाफ चुनाव मैदान में उतरने की रूपरेखा बताई। इस अवसर पर टीएमसी के मंत्रियों सांसदों विधायकों एमएलसी और जिला स्तर के कार्यकर्ता और पदाधिकारी बड़ी संख्या में शामिल हुए। इस बैठक में जद एस के नेता और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी 20 विधायकों के साथ शामिल हुए। वहीं तमिलनाडु के राजनेता भी इस बैठक में शामिल हुए।
केसीआर ने पार्टी संविधान का प्रस्ताव बैठक में रखा था। जिसे सर्वसम्मति से पास कर निर्वाचन आयोग के पास भेजा गया है। पिछले कई माह से केसीआर केंद्र सरकार और मोदी के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं।
नेशन
भारत राष्ट्र समिति बनी राष्ट्रीय पार्टी केसीआर खोलेंगे भाजपा के खिलाफ मोर्चा