YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल वेस्ट

विवादों में एकनाथ शिंदे की दशहरा सभा, ट्रेन की स्क्रीन पर किसने डाली लाइव मीटिंग? रेलवे ने जारी की नोटिस 

विवादों में एकनाथ शिंदे की दशहरा सभा, ट्रेन की स्क्रीन पर किसने डाली लाइव मीटिंग? रेलवे ने जारी की नोटिस 

मुंबई, । महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और शिवसेना के पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बुधवार को मुंबई में दशहरा सभा की। उद्धव ठाकरे की दशहरा सभा शिवाजी पार्क में आयोजित की गई थी, जबकि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की दशहरा सभा बांद्रा के बीकेसी मैदान में आयोजित की गई थी। शिवसेना के इतिहास में पहली बार मुंबई में दो दशहरा सभाओं का आयोजन किया गया। इन दोनों सभाओं में ठाकरे और शिंदे ने एक-दूसरे पर जमकर हमला बोला और पलटवार किया, लेकिन एकनाथ शिंदे की दशहरा सभा विवादों में घिर गई है। दरअसल मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की दशहरा रैली को मुंबई की लोकल ट्रेन में लगे स्क्रीन पर प्रसारित किया गया, जिसने विवाद खड़ा कर दिया है। बुधवार को शिंदे की रैली का प्रसारण पश्चिम रेलवे की एक लोकल ट्रेन के स्क्रीन पर शुरू हुआ। इसकी जानकारी मिलने के बाद रेलवे ने स्क्रीन लगाने का ठेका लेने वाले ठेकेदार को नोटिस भेजा है. पश्चिम रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक दशहरा सभा को लाइव दिखाने की अनुमति उनके द्वारा नहीं दी गई थी. पश्चिम रेलवे ने स्पष्ट किया है कि राजनीतिक कार्यक्रम को लाइव कैसे दिखाया गया, इसकी जांच के आदेश दे दिए गए हैं. ज्ञात हो कि गैर-निष्पक्ष राजस्व यानी टिकटिंग के अलावा अन्य राजस्व अर्जित करने के लिए, रेलवे ने विज्ञापन उद्देश्यों के लिए केवल अनुबंध के आधार पर कोचों में स्क्रीन की अनुमति दी है।
 

Related Posts