लॉस एंजेल्स । अधिकांश लोगों को कोई न कोई स्टार पसंद होता है और वे वैसे ही दिखना चाहते हैं। वैसी ही हेयरस्टाइल अपनाकर और वैसे ही कपड़े पहनकर, कुछ लोगों का यह जुनून थोड़ा और बढ़ जाता है और वे उसकी तरह दिखने के लिए लाखों रुपए खर्च करने से भी गुरेज नहीं करते हैं। एक ऐसी ही कोरियन महिला ने खुद को अपने पसंदीदा स्टार की तरह दिखाने के लिए पैसा और सेहत दोनों से समझौता किया।
हॉलीवुड स्टार किम कार्दशियन जैसा दिखने की चाहत में एक कोरियन महिला ने लाखों रुपये खर्च करके 15 सर्जरी कराई, ताकि वह अपने आइडियल की तरह दिखाई दें। अब स्थिति यह है कि वह पहचान में ही नहीं आती। लेकिन महिला को खुशी इस बात की है कि मर्दों को उनका ये मेकओवर बहुत पसंद आ रहा है।
28 साल की चेरी ली यूं तो दक्षिण कोरिया की रहने वाली हैं, लेकिन अब तो कोई उन्हें देखकर एशियाई मानने से भी इंकार करता है। ली ने चेहरा से लेकर बॉडी तक का ट्रांसफॉर्मेशन करा लिया है और इसके लिए उन्होंनेखुद पर 50,000 पाउंड यानि भारतीय मुद्रा में 46 लाख से भी ज्यादा रकम खर्च की है। चेरी ली किम कार्दशियन की दीवानी हैं और वो हॉलीवुड स्टार की तरह दिखना चाहती थी। चेरी ने 20 साल की उम्र में अपनी पहली सर्जरी कराई, तब से अब तक वो कुल 15 सर्जरी करा चुकी हैं। लोगों को भले ही ऐसा न लगे लेकिन वो मानती हैं कि वो अपना टार्गेट अचीव कर चुकी हैं।
चेरी ने 15 सर्जरी के तहत अपनी नाक, गाल की हड्डी, डबल चिन, बक्कल फैट हटाकर अपने गाल तक बदल लिए हैं। इसके अलावा भी शरीर के जिन हिस्सों को उन्हें किम की तरह बनाना था, वहां भी सर्जरी कराई है। उनका कहना है कि उन्हें अपने निर्णय पर कोई पछतावा नहीं है क्योंकि ये उनका आत्मविश्वास बढ़ाता है। पार्ट टाइम इंग्लिश टीचर चेरी का साल 2014 से शुरू हुआ सिलसिला आज तक जारी है और उनका मानना है कि वो इसके लिए एडिक्टेड हो चुकी हैं। अब उनमें ज्यादा से ज्यादा मर्द रुचि लेते हैं क्योंकि वे एशियन नहीं बल्कि पश्चिमी दिखती हैं।
हॉलीवुड
किम कार्दशियन जैसी दिखने के लिए कोरियन महिला ने 46 लाख खर्च कर 15 सर्जरी कराई