नई दिल्ली । भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की जमकर प्रशंसा करते हुए उन्हें एक अनौखा क्रिकेटर करार दिया। बुमराह फिट नहीं होने के कारण टी20 विश्व कप से बाहर हैं। ऐसे में उनकी जगह तेज गेंदबाजी मो शमी को शामिल किया गया है। शमी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच में तीन विकेट लेकर वाहवाही लूटी हैं पर इसके बाद भी रैना उन्हें बुमराह का उपयुक्त विकल्प नहीं मानते हैं।
रैना ने कहा,"मैं शमी को एक परफेक्ट रिप्लेसमेंट नहीं कहूंगा, बुमराह एक अनोखे खिलाड़ी हैं। कोई भी बुमराह या ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की जगह नहीं ले सकता। इसका कारण है कि बुमराह और जडेजा ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने लगातार भारतीय टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया है।" रैना ने हालांकि यह भी कहा," बुमराह के विकल्प के तौर भारत के पास मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद शमी जैसे विकल्प थे पर भारतीय टीम ने शमी के तौर पर सबसे अच्छा विकल्प चुना है। पिछले कुछ समय में मोहम्मद शमी ने अच्छा प्रदर्शन किया है। फिलहाल, वह शानदार फॉर्म से गुजर रहे हैं। बीसीसीआई ने मोहम्मद शमी को ऑस्ट्रेलिया भेजकर सही काम किया है।
स्पोर्ट्स
बुमराह की जगह नहीं ले सकते शमी : रैना