सिडनी । नीदरलैंड से गुरुवार को टी20 विश्वकप क्रिकेट में होने वाले सुपर-12 राउंड के अपने मैच के लिए भारतीय टीम ने सिडनी पहुंचने पर नेट अभ्यास किया। भारतीय टीम यहां अपना दूसरा मैच खेलेगी। पहले ही मैच में पाकिस्तान के खिलाफ मिली जीत से भारतीय टीम के हौंसले बुलंद हैं। वैकल्पिक अभ्यास सत्र के बाद भी भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के अलावा अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली ने भी काफी देर तक नेट अभ्यास किया। भारतीय टीम के अभ्यास के दौरान पाकिस्तान के गेंदबाज मुहम्मद इरफान जूनियर ने गेंदबाजी की। पाक गेंदबाज ने विराट, रोहित के अलावा, ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक को नेट्स पर गेंदबाजी की
अभ्यास सत्र के बाद इरफान जूनियर ने कहा , मैंने विराट कोहली, ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक को नेट्स पर गेंदबाजी की। नेट्स और अभ्यास विकेट काफी अलग होते हैं। इसमें. अतिरिक्त उछाल होने के कारण बल्लेबाजों को परेशानी हुई। यह तीनों ही विश्व स्तरीय बल्लेबाज हैं जिनको गेंदबाजी करने का अनुभव रोमांचक रहा। इरफान ने साथ ही कहा, ‘मैं 2019 से ही सिडनी में हूं और वेस्टर्न सबअर्ब ड्रिस्ट्रिक्ट की ओर से खेलता हूं। अब न्यू साउथ वेल्स टीम की तरफ से मैं यहां आया हूं। मैं हर टीम के साथ अभ्यास सत्र में जुड़कर गेंदबाजी करता हूं।’
इस पाक गेंदबाज ने कोहली की जमकर प्रशंसा की और कहा कि हाल में पाक के खिलाफ भारतीय टीम को जीत विराट ने ही दिलायी। ऐसे में मेरे लिए विश्व के इस सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी को गेंदबाजी करना एक बड़ा अनुभव रहा। साथ ही कहा कि विराट ने मुझे अभ्यास सत्र के बाद शुभकामनाएं दी उनसे इस प्रकार की बातें सुनना एक सुखद अनुभव हैं। मैंने जिस तरह से नेट्स में गेंदबाजी की उससे में संतुष्ट हूं। यहां तक की विराट के अलावा भारतीय कप्तान रोहित शर्म ने भी मेरी तारीफ की है। यह अपने आप में बड़ी उपलब्धि है। इरफान जूनियर ने अबतक पाक सुपर लीग में लाहौर कलंदर्स, कराची किंग्स की तरफ से खेलते हुए 22 फर्स्ट क्लास मैच में 80 विकेट लिए हैं।
स्पोर्ट्स
भारतीय टीम ने नीदरलैंड से मुकाबले से पहले किया नेट अभ्यास पाक गेंदबाज इरफान जूनियर ने की विराट , रोहित को गेंदबाजी