नई दिल्ली । दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी ने दिल्ली सरकार के इस दावे को चुनौती दी है कि दिल्ली में प्रदूषण कम हो गया है। बिधूड़ी ने कहा कि दिल्ली विश्व की सबसे प्रदूषित राजधानी है और इस सच्चाई को झुठलाया नहीं जा सकता। उन्होंने दावा किया कि दिवाली के दिन भी दिल्ली विश्व की सबसे प्रदूषित राजधानी के रूप में नंबर वन पर थी और मंगलवार को भी शीर्ष-10 में बनी हुई थी। बिधूड़ी ने कहा कि किसी एक ट्वीट या सोशल मीडिया के किसी संदेश से दिल्ली में प्रदूषण कम नहीं हो जाता। सच्चाई यह है कि आप नेता झूठ बोलकर दिल्ली को ही नहीं बल्कि पूरे देश को भ्रमित कर रहे हैं। दिल्ली कांग्रेस ने आप की सरकार पर प्रदूषण की रोकथाम को लेकर सवाल उठाए हैं। दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने बयान जारी कर कहा कि आप सरकार प्रदूषण की रोकथाम में विफल साबित हुई है। उन्होंने कहा कि धूल प्रदूषण, कचरा जलाने, उद्यमों आदि से होने वाले प्रदूषण की रोकथाम के लिए सरकारी मशीनरी का सकारात्मक तरीके से प्रयोग करने में सरकार विफल साबित हुई है। उन्होंने कहा कि इसी के चलते प्रदूषण के मामले में दिल्ली दुनिया के सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरों में शामिल है। बता दें कि इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को दावा किया था कि एशिया में 10 सबसे प्रदूषित शहरों में से आठ भारत से हैं और दिल्ली इस सूची में शामिल नहीं। एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए उन्होंने दावा किया था कि कुछ साल पहले दिल्ली को दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में से एक माना जाता था लेकिन अब नहीं। मुख्यमंत्री ने मीडिया में आयी एक रिपोर्ट ट्विटर पर साझा की और लिखा, 'एशिया में 10 प्रदूषित शहरों में से आठ भारत के हैं और दिल्ली इस सूची में शामिल नहीं है. कुछ साल पहले तक दिल्ली दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर था. अब नहीं है।' दिवाली की अगली सुबह भी दिल्ली सरकार की तरफ से कहा गया था कि यहां प्रदूषण कम हुआ है।
रीजनल नार्थ
झूठा है केजरीवाल का प्रदूषण कम होने का दावा : रामवीर सिंह बिधूड़ी