YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

ओमिक्रॉन सब वेरिएंट एक्सबीबी एक्सबीबी से संक्रमित भारतीय रोगियों में हल्के लक्षण, गंभीर समस्या नहीं: इन्साकॉग

ओमिक्रॉन सब वेरिएंट एक्सबीबी एक्सबीबी से संक्रमित भारतीय रोगियों में हल्के लक्षण, गंभीर समस्या नहीं: इन्साकॉग


नई दिल्ली। इन्साकॉग ने कहा है कि कोरोना के ओमिक्रॉन सब वेरिएंट एक्सबीबी एक्सबीबी से संक्रमित भारतीय रोगियों में हल्के लक्षण हैं और उनमें गंभीर समस्या नहीं है। विशेषज्ञों के समूह इन्साकॉग ने कहा कि देश में अनेक राज्यों में रोगियों में एक्सबीबी स्वरूप के संक्रमण का पता चला है। एक बयान में उसने कहा कि वह एक्सबीबी की उत्पत्ति और विकास पर तथा अन्य नए सब वेरिएंट पर करीबी नजर रख रहा है।
  रिपोर्ट के अनुसार, इन्साकॉग ने कहा, समुदाय को घबराने की जरूरत नहीं है और त्योहारों का मौसम होने के कारण कोरोना वायरस संबंधी उचित व्यवहार अपनाने की सिफारिश की जाती है। इन्साकॉग ने कहा कि इससे संक्रमित भारतीय रोगियों में हल्के लक्षण देखे गये हैं और गंभीर समस्या नहीं देखी गयी है। रिपोर्ट में कहा गया है कि, महामारी के मौजूदा चरण में सार्स-सीओवी-2 यानी कोरोना लगातार अन्य स्वरूपों में उत्परिवर्तित हो रहा है, जिनमें से कुछ अधिक संक्रमण क्षमता वाले हो सकते हैं और वे रोग प्रतिरोधक क्षमता से बचकर निकल सकते हैं।
 

Related Posts