नई दिल्ली । एमएसपी गारंटी किसान मोर्चा ने एमएसपी गारंटी कानून बनाने के लिए देशव्यापी आंदोलन की घोषणा की है। मोर्चा की तरफ से आंदोलन की रूपरेखा का खुलासा 10 नवंबर को किया जाएगा। इसको लेकर दिल्ली देहात के पंजाब खोड़ गांव में एमएसपी गारंटी किसान मोर्चा द्वारा 6, 7 और 8 अक्टूबर को एमएसपी गारंटी कानून अधिवेशन आयोजित किया गया था, जिसमें 28 राज्यों से 200 से अधिक संगठनों के लगभग 4000 पुरुष एवं महिला किसान इकट्ठा हुए थे, जिसमें आगे की रणनीति तय की गई थी।
किसान मोर्चा ने बताया कि यह एक ऐतिहासिक कदम था, जिसमें जंतर मंतर एवं संसद मार्ग आकर दिल्ली वासियों को कष्ट नहीं देते हुए किसानों ने अपनी पीड़ा सीधे खेत से सरकार तक पहुंचाई।
नेशन
एमएसपी गारंटी किसान मोर्चा ने एमएसपी गारंटी कानून बनाने के लिए देशव्यापी आंदोलन की घोषणा की