YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

दिल्ली जल बोर्ड में अनियमितताओं के मामले में एंटी करप्शन ब्रांच ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की  

दिल्ली जल बोर्ड में अनियमितताओं के मामले में एंटी करप्शन ब्रांच ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की  

नई दिल्‍ली ।  दिल्ली जल बोर्ड में 20 करोड़ रूपये के कथित गबन और अनियमितताओं के मामले में एंटी करप्शन ब्रांच ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दिल्‍ली के एमसीडी चुनाव जल्‍द ही होने वाले हैं और दिल्ली जल बोर्ड दिल्ली सरकार के अधीन आता है। ऐसे में माना जा रहा है कि एमसीडी चुनावों में यह मामला बड़ा मुद्दा बन सकता है । 
दिल्‍ली जल बोर्ड में 20 करोड़ के वित्तीय गबन के मामले में जल बोर्ड के अधिकारियों के साथ ही बैंक अधिकारियों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है।
इस मामले में उपराज्यपाल विनय कुमार सक्‍सेना ने सितंबर में मुख्य सचिव से जांच शुरू करने के लिए कहा गया था। साथ ही प्राथमिकी दर्ज करवाने के लिए भी कहा था। 
यह मामला साल 2019 में दिल्ली जल बोर्ड के बैंक खातों में जमा नहीं किए गए पानी के बिलों के रूप में एकत्र राशि का है। इस मामले में आरोपियों पर 20 करोड़ रुपये के वित्तीय गबन और अनियमितताओं का आरोप है। 
हालांकि आरोपों के बावजूद उपभोक्ताओं से चेक और नकदी वसूल करने वाली कंपनी का अनुबंध बढ़ा दिया गया है। 
 

Related Posts