नई दिल्ली । प्रगति मैदान में चल रहे व्यापार मेले का आज आखिरी दिन है। ट्रेड फेयर में शनिवार को रिकॉड करीब 90000 से अधिक लोग पहुंचे। उम्मीद से अधिक भीड़ को देखते हुए आईटीपीओ ने रविवार को चार बजे ही मेला बंद करने का निर्णय लिया है। रविवार को दोपहर 12.30 बजे के बाद 67 मेट्रो स्टेशनों पर व ऑनलाइन ट्रेड फेयर का टिकट मिलना बंद हो जाएगा। आईटीपीओ के मुताबिक दोपहर दो बजे के बाद मेले में एंट्री बंद हो जाएगी। रविवार को मेले का आखिरी दिन होने के नाते और अधिक भीड़ जुटने की संभावना है। शनिवार को सभी पवेलियन लोगों से भरे थे। सरस मेला हॉल नंबर दो से लेकर पांच तक नीचे व ऊपरी मंजिल पर जमकर भीड़ थी। मेले में शनिवार को आंध्र प्रदेश व महाराष्ट्र दिवस मनाया गया। इसके साथ ही मेले में सभी राज्यों का दिवस मनाने का सिलसिला पूरा हो गया। इस दौरान सबसे पहले हैदराबाद का मैजिक शो लोगों ने देखा। इसके बाद विजयवाड़ा के श्री विजय दुर्गा गरगला नाट्य बृदम के कलाकारों ने दशावतार नृत्य प्रस्तुत किया जिसे लोगों ने पसंद किया।
रीजनल नार्थ
ट्रेड फेयर का आज आखिरी दिन दोपहर दो बजे तक ही मिलेगी एंट्री