नई दिल्ली । दिल्ली नगर निगम चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है वैसे-वैसे प्रमुख पार्टियां क्षेत्रीय दलों का समर्थन जुटाने में लगी है। इसी क्रम में कल शनिवार को बीजेपी को एक बड़ी सफलता मिली जब शिरोमणि अकाली दल दिल्ली के अध्यक्ष और महासचिव सहित 9 बड़े नेताओं ने पार्टी को नगर निगम चुनाव में समर्थन करने का एलान कर दिया। इस दौरान बीजेपी पार्टी के नेता भी मौजूद रहे। दिल्ली नगर निगम चुनाव की तारीख के ठीक पहले बीजेपी को बड़ी सफलता मिली। जिसमें दिल्ली सिख गुरद्वारा मैनेजमेंट कमिटी ने पार्टी को एमसीडी चुनाव में समर्थन का एलान किया है। डीएसजीएमसी के अध्यक्ष और शिरोमणि अकाली दल (राज्य संरक्षक) हरमीत सिंह कालका ने कहा कि बीजेपी और केंद्र सरकार सिख समुदाय और डीएसजीएमसी की मदद कर रही है। सिखों की हत्या करने वाले को जेल भेज रही है इसके अलावा इनके आवाज को उठाने का पूरा प्रयास कर रही है। हरमीत सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह भी कहा कि जहां एक तरफ कांग्रेस पार्टी सिख दंगों के आरोपियों को बचाने का प्रयास कर रही है वहीं आम आदमी पार्टी ने पंजाबी भाषा को नुकसान पहुंचाया है। सिख दंगा पीड़ितों को उनके फ्लैट का मालिकाना हक नहीं दिया जा रहा इसके अलावा राज्य की आम आदमी पार्टी सरकार की वजह से सिख दंगा पीड़ितों की चुनौतियां और बढ़ी है। नगर निगम चुनाव के लिए धार्मिक संस्था दिल्ली से गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी व शिरोमणि अकाली दल के शीर्ष पदाधिकारियों ने बीजेपी को भले ही समर्थन का एलान कर दिया हो लेकिन छोटे पदाधिकारी व अन्य सदस्य दूसरे दलों आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के लिए भी प्रचार करते हुए देखे जा रहे हैं। ऐसी स्थिति में दुविधा जरूर है कि ये क्षेत्रीय दल हो या धार्मिक संस्था किसी भी पार्टी को उनका पूरा समर्थन मिल रहा है या नहीं।
रीजनल नार्थ
एमसीडी चुनाव में बीजेपी को मिला सिखों का समर्थन