YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

 एमसीडी चुनाव में एक नहीं तीन-तीन पार्टियों के लिए प्रचार कर रहे एक टोकरी

 एमसीडी चुनाव में एक नहीं तीन-तीन पार्टियों के लिए प्रचार कर रहे एक टोकरी

नई दिल्ली । दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए राजनीतिक पार्टियां लोगों का समर्थन हासिल करने के लिए पूरा जोर लगा रही हैं। इस बीच चुनावी मैदान में देखा जा रहा है कि धार्मिक संस्था दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के प्रेजिडेंट महासचिव से लेकर सीनियर मेंबर और स्टाफ तक उम्मीदवारों के लिए प्रचार कर रहे हैं। हैरानी की बात यह है कि अकाली दल बादल से अलग होकर गुरुद्वारा कमिटी की सत्ता पर काबिज शिरोमणि अकाली दल दिल्ली स्टेट (टोकरी चिह्न) के नेता सिर्फ एक पार्टी नहीं बल्कि अलग-अलग राजनीतिक दलों के लिए मैदान में हैं। जबकि शनिवार को कमिटी के प्रेजिडेंट और महासचिव की मौजूदगी में सिर्फ नौ के करीब मौजूदा मेंबरों ने बीजेपी को समर्थन करने का ऐलान किया। विपक्ष ने इस पर सवाल उठाते हुए पूछा है की ये नेता बताएं कि वे कहां जानकारी के मुताबिक तीनों बड़ी पार्टियों में से एक ने भी गुरुद्वारा कमिटी के मेंबर को टिकट नहीं दिया है जबकि दावेदारी कई मेंबरों ने पेश की थी। बीजेपी ने भी गुरुद्वारा कमिटी के 2 मेंबरों की पत्नियों को नामांकन दाखिल करने से कुछ घंटे पहले ही टिकट दिया है। इन दोनों के लिए बीजेपी का पटका पहनकर प्रचार करने वालों में अकाली दल दिल्ली स्टेट के नेता हरमीत सिंह कालका जगदीप सिंह काहलों आत्मा सिंह लुभाणा शामिल हैं। दूसरी ओर इन्हीं की पार्टी के नेता और गुरुद्वारा कमिटी के एग्जिक्यूटिव मेंबर सुरजीत सिंह जीती आम आदमी पार्टी के लिए प्रचार कर रहे हैं। वहीं विपक्ष ने एक विडियो जारी कर आरोप लगाया है कि कमिटी मेंबर गुरदेव सिंह कांग्रेस उम्मीदवार के लिए मैदान में वोट मांग रहे हैं। एक ही पार्टी के नेताओं को अलग-अलग दलों के लिए प्रचार करते देख दिल्ली की संगत और विपक्ष भी सवाल पूछ रहा है कि आखिर गुरुद्वारा कमिटी खड़ी कहां है।
 

Related Posts