YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

हिमंत बिस्वा सरमा के बाद कैलाश विजयवर्गीय ने राहुल की दाढ़ी पर कसा तंज

हिमंत बिस्वा सरमा के बाद कैलाश विजयवर्गीय ने राहुल की दाढ़ी पर कसा तंज

नई दिल्ली । बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय दिल्ली के अशोक विहार वार्ड नंबर- 65 में बीजेपी प्रत्याशी पूनम भारद्वाज के समर्थन में लोगों से वोट मांगने के लिए पहुंचे। इस दौरान कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि दिल्ली में लोग साफ-सफाई चाहते हैं। एमसीडी में बीजेपी की सरकार आएगी। साथ ही विधानसभा में भी बीजेपी की सरकार आएगी जिससे विश्व में एक अच्छे शहर का सपना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का साकार होगा। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी पर तंज कसते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि यह भ्रष्टाचार की पार्टी है। शराब घोटाला शिक्षा घोटाला मेडिकल घोटाला सहित करोड़ों रुपए के घोटाले इन्होंने किए हैं। कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि सत्येंद्र जैन के जो वीडियो सामने आ रहे हैं वह उनके काम के ही वीडियो हैं। सत्येंद्र जैन मनीष सिसोदिया ने करोड़ों का भ्रष्टाचार किया है। अरविंद केजरीवाल कंपनी का काम है भ्रष्टाचार करो नोट भरो जनता की इन्हें कोई चिंता नहीं है। जनता के सामने इनका चेहरा बेनकाब हो गया है। गुजरात में रेडिकल सेल बनाने के ऊपर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि बीजेपी का मानना है कि समान आचार संहिता पूरे देश में होनी चाहिए। सारे राज्य के लोग मिलकर केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजें और समान नागरिक कानून इस देश में लागू हो। राहुल गांधी की दाढ़ी के ऊपर कैलाश विजयवर्गीय ने तंज कसा कि बड़े स्मार्ट लग रहे हैं अच्छे लग रहे हैं। पैदल चलकर सेहत अच्छी हो रही है और उनको समझ में आ रहा है कि देश क्या है? जिस समय कांग्रेस पार्टी राहुल गांधी को पैदल चलना चाहिए था उस समय वह ऐश करते रहे। अब जनता ने जब उनको नकार दिया है तो पैदल चल रहे हैं।
 

Related Posts