नई दिल्ली । बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आम आदमी पार्टी और तिहाड़ जेल में बंद मंत्री सत्येंद्र जैन पर निशाना साधा। बीजेपीअध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि आम आदमी पार्टी कहती थी कि उसके नेता ईमानदार थे लेकिन आज सत्येंद्र जैन भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में बंद हैं। उन्होंने तिहाड़ जेल में एक मालिश केंद्र खोला है और एक बलात्कारी को चिकित्सक बना दिया है। बता दें एमसीडी चुनाव प्रचार के दौरान रविवार को दिल्ली के वजीरपुर औद्योगिक क्षेत्र में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक जनसभा की। जेपी नड्डा ने कहा कि आज देश आगे बढ़ रहा है लेकिन दिल्ली में जो विकास होना चाहिए था वह विकास से वंचित रहा है। इसका मूल कारण यह है कि आपने जो यहां सरकार बनाई वो आम आदमी के विरोध में है। जेपी नड्डा ने कहा कि जन संपर्क अभियान में लोगों ने बीजेपी को लेकर जो उत्साह दिखाया उससे स्पष्ट होता है कि दिल्ली में जनता एमसीडी चुनाव में बीजेपी को आर्शीवाद देने के लिए आतुर है। जेपी नड्डा ने कहा कि उन्होंने लगभग नगर निगम का 32000 करोड़ रुपए देने से मना किया। ये ऐसे कट्टर ईमानदार निकले कि शराब के ठेकेदारों के 12 प्रतिशत कमीशन में से छह प्रतिशत खुद ले लिया। केजरीवाल कहते थे कि मोहल्ले में शराब के ठेके बंद करवा देंगे लेकिन आपके मोहल्ले में ठेका खुलवा दिया। जेपी नड्डा ने कहा कि दिल्ली के लोग विभिन्न नागरिक मुद्दों को हल करने के लिए आगामी एमसीडी चुनावों में बीजेपी को वोट देने के लिए उत्सुक हैं। जनता आम आदमी पार्टी के कामों से तंग आ चुकी है और बीजेपी की सराहना कर रही है। बता दें जेपी नड्डा ने वजीपुर इलाके में नगर निगम चुनाव में अपनी पार्टी के प्रत्याशी के लिए रविवार को घर-घर जाकर प्रचार किया। बीजेपी के प्रचार अभियान के तौर पर नड्डा ने स्थानीय लोगों से बातचीत की और उन्हें पार्टी के संकल्प पत्र (घोषणापत्र) की प्रतियां सौंपी। उनके साथ बीजेपी सांसद हर्षवर्धन और पार्टी के अन्य नेता थे।
रीजनल नार्थ
सत्येंद्र जैन ने तिहाड़ में खोला मालिश केंद्र