YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

देश में अप्रैल 2020 के बाद कोरोना के सबसे कम नए मामले ‎मिले - देश में अब तक संक्रमित संख्या बढ़कर 44672068 हुई उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटी

देश में अप्रैल 2020 के बाद कोरोना के सबसे कम नए मामले ‎मिले - देश में अब तक संक्रमित संख्या बढ़कर 44672068 हुई उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटी


नई दिल्ली । देश में एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के 215 नए मामले सामने आए जो अप्रैल 2020 के बाद से सबसे कम संख्या है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि 215 नए मामले सामने आने के साथ ही देश में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 44672068 हो गई है जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 4982 रह गई है। मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार दिल्ली में एक संक्रमित व्यक्ति की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 530615 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट पर मौजूद जानकारी के मुताबिक देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.01 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले लोगों की राष्ट्रीय दर 98.80 फीसदी है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 141 मामलों की कमी दर्ज की गई है। देश में अभी तक कुल 44136471 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं जबकि कोविड-19 मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 219.91 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं।
उल्लेखनीय है कि भारत में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या सात अगस्त 2020 को 20 लाख 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख 28 सितंबर 2020 को 60 लाख 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख तथा 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। देश में पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले चार करोड़ के पार हो गए थे।
 

Related Posts