मौसम विभाग ने रविवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी सहित उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में बुधवार तक शीतलहर से लेकर भीषण शीतलहर का प्रकोप जारी रहने की संभावना है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में आज और कल पारा 3 डिग्री सेल्सियस पर बना रहेगा। मौसम विभाग ने कहा कि 18 जनवरी को तापमान 4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जाएगा, जो दिल्लीवासियों को शीत लहर की स्थिति से मामूली राहत देने में विफल रहा है।
भारतीय रेलवे ने सोमवार को जानकारी दी कि कोहरे के कारण उत्तर रेलवे क्षेत्र में 13 ट्रेनें देरी से चल रही हैं।