YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

भारत में गूगल मैप्स ने शुरू ‎किए तीन फीचर

भारत में गूगल मैप्स ने शुरू ‎किए तीन फीचर

 भारतीय ग्राहको के लिए गूगल मैप्स ने तीन नए फीचर शुरू किए। इन फीचर्स से उपयोगकर्ताओं को बाहर खाना खाने और उनकी लोकेशन के आसपास की आकर्षक चीजों के बारे में बेहतर सुझाव मिलेंगे। गूगल मैप्स ऐप में 'एक्सप्लोर' टैब, 'फॉर यू' फीचर और 'ऑफर्स' जोड़े जाएंगे। हालांकि एक्सप्लोर टैब पिछले कुछ समय से वजूद में है, लेकिन अब मैप में खोज के रिकॉर्ड के आधार पर व्यक्ति को उसकी जरूरत के मुताबिक ज्यादा सुझाव मुहैया कराना है। गूगल मैप्स के निदेशक कृष वितालदेवरा ने कहा ‎कि हमने भारत को ध्यान में रखते हुए इन फीचरों को फिर से डिजाइन किए हैं। इससे गूगल मैप्स के उपयोगकर्ताओं को अपने शहर का नया पहलू जानने में मदद मिलेगी। भले ही यह शहर के आसपास की चीजें हों या बाहर खाने के आकर्षक ऑफर हासिल करना हो या अपनी पसंद के मुताबिक सुझाव हासिल करना हो। इस अपडेट के तहत 'एक्सप्लोर' टैब में 7 नए टैब जोड़े गए हैं, जिनमें रेस्टोरेंट, पेट्रोल पंप, एटीएम, ऑफर्स, शॉपिंग, होटल और दवा दुकान शामिल हैं। हर महीने दो करोड़ ग्राहक मैप्स में एक्सप्लोर फीचर का इस्तेमाल करते हैं। ऑफर्स' फीचर से यूजर 11 भारतीय शहरों में रेस्टोरेंटों में डील और छूट की जानकारी हासिल कर पाएंगे। इन शहरों में दिल्ली, मुंबई, बेंगलूरु, पुणे, चेन्नई, कोलकाता, गोवा, अहमदाबाद, जयपुर, चंडीगढ़ और हैदराबाद शामिल हैं। गूगल ने यह फीचर सबसे पहले भारत में ही शुरू किया है, जिसे बाद में दुनियाभर के अन्य बाजारों में पेश किया जाएगा। यह केवल एंड्रॉयड डिवाइसों पर ही उपलब्ध है। यह ऑफर फीचर ऑनलाइन टेबल बुकिंग कंपनी इजीडाइनर की साझेदारी में शुरू किया जा रहा है।

Related Posts