अमेरिका की सेरेना विलियम्स और रोमानिया की सिमोना हालेप के बीच विंबलडन टेनिस के महिला एकल वर्ग का खिताबी मुकाबला होगा। इससे पहले सेरेना ने सेमीफाइनल में चेक गणराज्य की बारबोरा स्ट्राइकोवा को हराया। वहीं हालेप ने यूक्रेन की इलिना स्वितोलिना को हराया। सेरेना ने सेमीफाइनल मुकाबले में स्ट्राइकोवा को 6-1, 6-2 से हराया। सेरेना 11वीं बार फाइनल में पहुंची हैं। वहीं हालेप पहली बार इस टूर्नमेंट के फाइनल में पहुंची हैं। हालेप ने दूसरे सेमीफाइनल में स्वितोलिना को 6-1, 6-3 से हराया। यह मैच एक घंटे 13 मिनट तक चला। स्वितोलिना पहली बार किसी खिताबी मुकाबले के सेमीफाइनल में पहुंची थीं। जीतने के बाद हालेप ने कहा, ‘यह बहुत शानदार अहसास है। मैं काफी उत्साहित लेकिन घबराई हुई थी। यह मेरे जीवन के सबसे सर्वश्रेष्ठ पलों में से है और मैं इसका आनंद उठाने की कोशिश कर रही हूं। यह इतना आसान नहीं है जितना दिख रहा है।’ सात बार की चैंपियन 11वीं वरीयता प्राप्त सेरेना विलियम्स इस बार खिताब जीतकर मारग्रेट कोर्ट के 24 खिताब के रेकॉर्ड की बराबरी करने उतरेगी।