बीसीसीआई के कार्यकारी अध्यक्ष सीके खन्ना और प्रशासक समिति की सदस्य डायना इडुल्जी ने विश्व कप क्रिकेट में टीम के प्रदर्शन की सराहना की है। वहीं पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी के संन्यास की अटकलों पर इडुल्जी ने कहा, 'पूरे टूर्नामेंट में उन्होंने जिस तरह का खेल दिखाया मैं उसकी तारीफ करती हूं। संन्यास उनका निजी फैसला है. केवल वही यह फैसला ले सकते हैं और केवल शरीर ही इस बारे में बता सकता है पर मुझे लगता है कि उनमें अभी काफी क्रिकेट बचा है। टीम के युवा सदस्यों को उनके मार्गदर्शन की जरूरत है।'
टीम इंडिया के खेल पर उन्होंने कहा, 'टीम अच्छा खेली। सेमीफाइनल में तीन विकेट जल्दी गिरने से टीम बैकफुट पर आ गई हालांकि रवींद्र जडेजा और धोनी ने अच्छी वापसी कराई। काफी करीबी मुकाबला था लेकिन फिर भी जीत दूर रह गई। जडेजा और धोनी को सलाम जिन्होंने इस तरह का खेल दिखाया।' वहीं खन्ना ने भी टीम इंडिया के खेल की तारीफ की। उन्होंने कहा, 'काफी कड़ा मुकाबला था और मुझे लगता है कि हमारे लड़के दिलेरी से खेले। कोई भी हारना नहीं चाहता है। प्रत्येक खिलाड़ी ने कड़ी मेहनत की लेकिन यह पर्याप्त नहीं था। लीग स्तर पर टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। मुझे भरोसा है कि हमारी टीम कड़ी मेहनत करेगी और आने वाले समय में काफी कामयाबी हासिल करेगी।
स्पोर्ट्स
संन्यास पर धोनी ही ले सकते हैं कोई फैसला : इडुल्जी