मुम्बई शेयर बाजार सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को गिरावट के साथ बंद हुआ। सुबह बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई पर इसके बाद आखिरी घंटों में हुई बिकवाली से कारोबार के अंत में 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 86.88 अंक करीब 0.22 फीसदी की कमजोरी के साथ 38,736.23 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 30.40 अंक तकरीबन 0.26 फीसदी गिरावट के साथ 11,552.50 के स्तर पर बंद हुआ। आज के कारोबार में कैपिटल गुड्स, तेल-गैस, पावर शेयर सबसे ज्यादा लुढ़के। जबकि मेटल और फार्मा शेयरों में खरीदारी का रुख रहा। नतीजों के बाद इंडसइंड बैंक आज 2.5 फीसदी फिसल गया। हालांकि मिड और स्मॉल कैप शेयरों से बाजार को कुछ सहारा मिला। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.41 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.16 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुए हैं। ऑयल- गैस शेयरों में भी कमजोरी रही। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स आज 0.77 फीसदी की कमजोरी के साथ बंद हुआ है।
आज सार्वजनिक क्षेत्र (पीएसयू) बैंक शेयरों में कुछ खरीदारी देखने को मिली लेकिन निजी बैंक शेयर दबाव में रहे जिसके चलते बैंक निफ्टी 0.37 फीसदी की कमजोरी के साथ 30,601.45 के स्तर पर बंद हुआ है। निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.24 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ है। वहीं, प्राइवेट बैंक इंडेक्स 0.45 फीसदी की कमजोरी के साथ बंद हुआ है। इसके अलावा निफ्टी के एफएमसीजी इंडेक्स में 0.14 फीसदी, फाइनेंसियल सर्विसेज इंडेक्स में 0.29 फीसदी की कमजोरी आई है। बैंकिंग शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। बैंक निफ्टी 0.37 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 0.04 फीसदी, फार्मा इंडेक्स में 0.42 फीसदी, मेटल इंडेक्स में 0.75 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। हीरो मोटोकॉर्प, सन फार्मा, वेदांता, टाटा स्टील, एशियन पेंट्स, यस बैंक के शेयर ऊपर आये जबकि विप्रो, इंडसइंड बैंक, ओएनजीसी, लार्सन, बजाज फाइनेंस, कोल इंडिया के शेयरों में गिरावट आई।
इकॉनमी
बिकवाली से गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार