टीवी के शानदार शो खतरों के खिलाड़ी से बिग बॉस सीजन 11 के घर तक में अपनी अदाओं और खूबसूरती से तहलका मचाने वाली अभिनेत्री हिना खान के चाहने वालों की कमी नहीं है। ऐसे में उन्होंने अपने फैंस को मानों खुश करने के लिए ही अपना एक डांस वाला वीडियो शेयर किया है। यहां आपको बतला दें कि वैसे हिना को फुरसत नहीं है, क्योंकि हिना के सितारे बुलंदियों पर हैं और उनके पास टीवी से लेकर फिल्मों तक के कई प्रोजेक्ट्स हैं। वो लगातार शूटिंग करने में बिजी हैं। अब पर्दे पर बिजी चल रहीं हिना की अपनी पर्सनल लाइफ भी तो है, जिसे मैनेज करना और उसमें बराबर बने रहना भी तो उन्हीं का काम है। इसलिए हिना ने अपने बॉयफ्रेंड रॉकी का जन्मदिन भी सेलिब्रेट किया। यहां आपको बतला दें कि रॉकी का बर्थडे वैलेंटाइन डे के दिन ही पड़ता है, इसलिए इसका दोहरा जश्न मनाया गया। हिना ने वैलेंटाइन डे के जश्न के साथ ही बॉयफ्रेंड रॉकी का बर्थडे मनाकर लोगों को खुश रहने का संदेश दिया। दरअसल सोशल मीडिया फैनक्लब पर हिना और रॉकी के अनेक वीडियो फुटेज वायरल हुए हैं, जिनमें वो डांस करते नजर आए हैं। रॉकी और हिना कपल डांस करते नजर आ रहे हैं। इस पार्टी में 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की टीम भी मौजूद थी। यहां यह भी बतला दें कि हिना और रॉकी लंबे समय से रिलेशनशिप में हैं। दोनों अक्सर साथ में हॉलिडे मनाते और पार्टी करते देखे जाते हैं। बहरहाल यहां बात हिना की कर रहे हैं, जिन्होंने मदमस्त डांस करके अपने फैंस को मानों दीवाना ही बना दिया है। इस वीडियो को लगातार शेयर किया जा रहा है और लाइक करने वालों की तो लाइन ही लगी हुई है।
एंटरटेनमेंट
हिना ने किया रोमांटिक डांस तो युवाओं की रुक गईं धड़कनें