YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

रॉय का निलंबन नहीं होने से इंग्लैंड को मिली राहत

रॉय का निलंबन नहीं होने से इंग्लैंड को मिली राहत

 इंग्लैंड को बड़ी राहत मिली है। उसके सलामी बल्लेबाज जैसन रॉय को अंपायर के फैसले के खिलाफ जाने के बावजूद निलंबित नहीं किया गया है। रॉय पर केवल मैच फीस का 30 फीसदी जुर्माना ही लगाया गया है। इंग्लैंड का विश्वकप के फाइनल में रविवार को न्यूजीलैंड से मुकाबला होगा। सेमीफाइनल में रॉय अंपायर के आउट दिये जाने के बाद भी पहले तो अपनी जगह खड़े रहकर नाराजगी जताते रहे और बाद पवेलियन की तरफ गये। वापसी के समय उन्होंने अपशब्द कहे जो स्टंप्स माइक ने पकड़ लिया। इन शब्दों पर रॉय को निलंबन झेलना पड़ सकता था पर उन्हें जुर्माना और दो नकारात्मक अंक देकर छोड़ दिया गया। यह नकारात्मक अंक लागू होने की तिथि से खिलाड़ी के अनुशासन रिकॉर्ड में दो साल तक बने रहेंगे। यदि रॉय को दो और नकारात्मकअंक मिल जाते हैं तो वह अपने आप ही निलंबन अंक में बदल जाएंगे और उन्हें एक टेस्ट या दो एकदिवसीय या फिर दो ट्वंटी-20 का निलंबन झेलना पड़ सकता है। इंग्लैंड टीम पहली बार खिताब जीतने के करीब है और ऐसे में उसके लिए रॉय बेहद अहम खिलाड़ी हैं। रॉय ने अबतक छह पारियों में 426 रन बनाये हैं। यदि उनपर एक मैच का निलंबन लग जाता तो इंग्लैंड की मुश्किलें बढ़ जातीं। 

Related Posts