YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

नेशन

जल्द खुलेंगे इथेनॉल पंपः गडकरी

जल्द खुलेंगे इथेनॉल पंपः गडकरी

 सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि वह नीति आयोग और पेट्रोलियम मंत्रालय के साथ देश भर में इथेनॉल पंपों को लगाने और गन्ना किसानों की वित्तीय हालात में सुधार की बात करेंगे। मंत्री ने कहा कि इस ईंधन से भारत में प्रदूषण तो कम होगा ही लेकिन साथ ही पैसे की बचत भी होगी। मौजूदा समय में इथेनॉल बाजार का आकार 11,000 करोड़ रुपए आंका गया है, जो इस वित्त वर्ष के अंत तक 20,000 करोड़ रुपए हो जाएगा। इससे कच्चे तेल के आयात बिल पर दबाव कम पड़ेगा। साथ ही इथेनॉल और बुटानॉल जैसे जैव ईंधनों को बढ़ावा देने से गन्ना किसानों की आय भी बढ़ेगी। गडकरी ने साथ ही विमानन उद्योग के लिए बुटानॉल के उत्पादन का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि यह एटीएफ (विमान ईंधन) की तुलना में अधिक सस्ता है और एयरलाइंस की कमाई में वृद्धि करेगा। मौजूदा समय में देश के भीतर कोई भी इथेनॉल पंप नहीं है, लेकिन वह पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय से कहेंगे कि देश में इथेनॉल पंप भी खोलें जाएं।

Related Posts