YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

टीम इंडिया में नंबर-4 के लिए रहाणे सबसे उपयुक्त : जगदाले

टीम इंडिया में नंबर-4 के लिए रहाणे सबसे उपयुक्त : जगदाले

 टीम इंडिया को वर्ल्डकप के समीफाइनल में मिली न्यूजीलैंड से मिली हार के बाद तमाम सवाल उठ रहे हैं। उनमें सबसे बड़ा सवाल है नंबर-4 के बल्लेबाज पर। विश्वकप में पहले तो अंबाती रायुडू की जगह टीम में विजय शंकर को चुनने पर बवाल हुआ था। फिर टूर्नामेंट के दौरान वह चोटिल हुए तब पंत को मौका दिया गया। इसके बाद रायुडू ने क्रिकेट से संन्यास ही ले लिया। अब इस मुद्दे पर पूर्व सिलेक्टर और बोर्ड के पूर्व सचिव सचिव संजय जगदाले ने कहा है कि अजिंक्य रहाणे नंबर-4 के लिए सबसे उपयुक्त हैं। जगदाले ने विश्वकप के लिए चुनी गई टीम चयन को गलत बताया। उन्होंने कहा,चौथे नंबर पर कौन खेलेगा? इसपर काफी चर्चा हुई थी। कार्तिक हों या अंबाती रायुडू, दोनों ही 2003 से खेल रहे हैं,जब मैं सिलेक्टर हुआ करता था। काफी प्रयोग किए गए। कोई सफल नहीं रहा। आप आईपीएल के आधार पर विश्वकप के लिए टीम का सिलेक्शन नहीं कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि रायुडू को बाहर रखने से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता। उन्होंने इस नंबर के लिए अजिंक्य रहाणे की तारीफ करते हुए कहा कि रहाणे ने उपमहाद्वीप से बाहर हमेशा स्कोर किया है। पंत ने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सेंचुरी लगाई है। चयनकर्ताओं के पास इस नंबर के लिए बेहतर दृष्टिकोण होना चाहिए था। इस नंबर के लिए रहाणे जैसा खिलाड़ी उपयुक्त होगा। उल्लेखनीय है कि टीम शुरुआती 3 विकेट महज 5 रन पर गिर जाने के बाद 240 रनों के लक्ष्य का पीछा नहीं कर पाई थी। न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में मिली इस हार के साथ ही उसका वर्ल्ड कप में से सफर खत्म हो गया था।

Related Posts