देश की सबसे बड़ी ऑटो मोबाइल कंपनी मारुति की हैचबैक कार आल्टो मौजूदा समय में भारत की बेस्ट सेलिंग कार है। जून 2019 में इस कार की 18,000 से ज्यादा यूनिट्स सेल हुईं। कंपनी ने इस महीने ऑल्टो की 18,733 यूनिट्स सेल कीं। दूसरे पायदान पर मारुति की ही स्विफ्ट रही। स्विफ्ट की कुल 16,330 यूनिट्स इस महीने सेल हुई। देश में तीसरी बेस्ट सेलिंग कार भी मारुति की ही डिजायर है। इस कार की 14,868 यूनिट्स सेल हुई है।
मालूम हो कि इन दिनों भारत में ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में स्लोडाउन चल रहा है। इसमें स्लोडाउन में ऑल्टो की सेल में 4 फीसदी की ग्रोथ भी हासिल की है। बात करें नई आल्टो की तो ऑल्टो 800 में फ्रंट ग्रिल को नया लुक दिया गया है जो इस एक फ्रेश लुक देता है। इंटीरियर में ड्यूल टोन डैशबोर्ड का इस्तेमाल किया गया है। वहीं डैशबोर्ड है जो पहले ऑल्टो के10 में आता था। कार के बेस मॉडल में जो ऑडियों सिस्टम दिया गया। वह यूएसबी और ऑक्स कनेक्टिविटी के साथ आता है। कार के सेंटर कंसोल और स्टीयरिंग वील में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है। कार के रियर को काफी हद तक पहले जैसा ही रखा गया है। नई ऑल्टो 800 स्पेसिफिकेशन के मामले में पुरानी कार की तरह ही है। इसमें आपको 796 सीसी का एफ8डी 3 सिलिंडर इंजन मिलेगा जो 69 एनएम टॉर्क के साथ 48 बीएचपी की पावर देता है। सीएनजी और पेट्रोल वेरियंट में आने वाली इस कार में 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स मौजूद है।
इकॉनमी
मारुति ऑल्टो का जलवा बरकरार, भारत की बेस्ट सेलिंग कार