दक्षिण कोरिया की मशहूर कार निर्माता कंपनी ह्यूंदै ने अपने कोना इलेक्ट्रिक मॉडल को भारतीय बाजार में लांच कर दिया है। यह ह्यूंदै की भारत में पहली इलेक्ट्रिक कार है। 25.30 लाख रुपये की कीमत में आई यह इलेक्ट्रिक एसयूवी देश के 11 शहरों में कंपनी की 15 डीलरशिप पर उपलब्ध होगी। शानदार लुक वाली यह क्रॉसओवर एसयूवी कई बेहतरीन फीचर्स से लैस है। ह्यूंदै कोना इलेक्ट्रिक में 100 किलोवाट मोटर दिया गया है, जो 131 बीएचपी का पावर और 395 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी का दावा है कि यह इलेक्ट्रिक कार 9.7 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। कोना इलेक्ट्रिक में 39.2 किलोवाट लिथियम आयन बैटरी पैक दिया गया है। एक बार फुल चार्ज होने पर यह कार 452 किलोमीटर तक चलेगी। मगर क्या आपने सोचा है कि कोना इलेक्ट्रिक चार्ज कैसी होगी।
देश में इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए चार्जिंग इन्फ्रास्ट्रक्चर काफी कमजोर है। इसे देखते हुए ह्यूंदै पूरी तैयारी के साथ कोना इलेक्ट्रिक लेकर आई है। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) की पार्टनरशिप में ह्यूंदै चुनिंदा आईओसीएल फिलिंग स्टेशनों पर फास्ट चार्जर्स लगाएगी। शुरुआत में मेट्रो शहरों (दिल्ली, मुबई, बेंगलुरु और चेन्नई) में ऐसे 4 स्टेशन होंगे। इन स्टेशनों पर लगाए जाने वाले 50 किलोवाट डीसी फास्ट चार्जर्स से कोना इलेक्ट्रिक 1 घंटे से कम समय में 80 फीसदी चार्ज हो जाएगी और फुल चार्ज होने में 3 घंटे से कम समय लगेगा।
फास्ट चार्जर्स लगाने के अलावा कोना इलेक्ट्रिक खरीदने वाले हर ग्राहक को ह्यूंदै 7.2 किलोवाट एसी वॉल बॉक्स चार्जर भी देगी, जिसे ग्राहक अपनी सुविधा के अनुसार घर या ऑफिस में लगा सकता है। इस चार्जर से कोना इलेक्ट्रिक 6 घंटे 10 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगी। अगर ग्राहक चाहे, तो अतिरिक्त वॉल चार्जर भी ले सकता है। इस वॉल चार्जर की कीमत 70 हजार से 1 लाख रुपये के बीच होगी। इस चार्जर से अगर कोना इलेक्ट्रिक को सिर्फ 1 घंटे चार्ज करते हैं, तो यह 50 किलोमीटर तक चलेगी। ह्यूंदै कोना के साथ 2.8 किलोवाट पोर्टेबल चार्जर भी मिलेगा, जिसे घर के रोजाना इस्तेमाल होने वाले 15 एम्पियर सॉकिट में लगाया जा सकता है। इस पोर्टेबल चार्जर से पूरी तरह डिस्चार्ज कोना इलेक्ट्रिक को फुल चार्ज होने में 19 घंटे का समय लगेगा। अगर इस चार्जर से सिर्फ 3 घंटे चार्ज करते हैं, तो ह्यूंदै की यह इलेक्ट्रिक कार 50 किलोमीटर तक चलेगी। इसके अलावा अगर चार्जिंग खत्म होने की वजह से आप बीच रास्ते में फंस जाते हैं, तो इसके लिए ह्यूंदै रोडसाइड चार्ज असिस्टेंस का विकल्प भी दे रही है।
इकॉनमी
ह्यूंदै कोना इलेक्ट्रिक कार के लिए चुनिंदा शहरों में होंगे फास्ट चार्जजिंग स्टेशन