टीवीएस ने एथनॉल से चलने वाली देश की पहली बाइक लांच कर दी। टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 एफआई ई100 नाम से बाजार में उतारी गई है। इस बाइक की कीमत 1.20 लाख है। इस केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत की उपस्थिति में लांच किया गया। टीवीएस मोटर का कहना है कि यह अपाचे पूरी तरह एथनॉल से चलेगी। पेट्रोल से चलने वाली बाइक की तुलना में इससे प्रदूषण भी कम होगा। खास बात यह है कि अभी यह अपाचे सिर्फ कर्नाटक, महाराष्ट्र और उत्तरप्रदेश में बिकेगी।
एथनॉल,शुगर फर्मेंटेशन प्रॉसेस से तैयार होता है और नॉन-टॉक्सिक होता है। एथनॉल, पेट्रोल का एक विकल्प है,जो पेट्रोल की तुलना में कम प्रदूषण करता है। पेट्रोल के मुकाबले एथनॉल 35 प्रतिशत कम कार्बन का उत्सर्जन करता है। साथ ही इसमें पार्टिक्यूलेट मैटर, सल्फर डाइऑक्साइड और नाइट्रोजन डाइऑक्साइड का उत्सर्जन भी कम होता है। इन वजहों से एथनॉल, पेट्रोल की जगह पर पर्यावरण के अनुकूल विकल्प है। अपाचे आरटीआर200 एफआई एथनॉल बाइक के कॉन्सेप्ट को साल 2018 के ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था। लुक के मामले में यह बाइक पूरी तरह अपाचे आरटीआर200 की तरह ही है। हालांकि, पेट्रोल से चलने वाली बाइक से अलग दिखाने के लिए इस अपाचे पर ग्रीन बॉडी ग्राफिक्स दिए गए हैं। साथ ही बाइक पर 'एथनॉल' टैग भी है। इस बाइक में रेग्युलर अपाचे आरटीआर 200 वाला 197.75 सीसी इंजन दिया गया है। यह इंजन 20 बीएचपी का पावर और 18 एनएम टॉर्क जनरेट करता है। टीवीएस ने कहा है कि आरटीआर 200 के इंजन को एथनॉल के उपयोग के लिए ईएफआई सिस्टम के माध्यम से विशेष रूप से तैयार किया गया है। इस बाइक की टॉप स्पीड 129 किलोमीटर प्रति घंटा है। इसके साथ ही एथनॉल से चलने वाली अपाचे मैकेनिकली रेग्युलर अपाचे आरटीआर 200 की तरह है। इसका मतलब है कि यह बाइक स्लिपर क्लच के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।
इकॉनमी
टीवीएस लाया एथनॉल से चलने वाली देश की पहली बाइक,कीमत 1.20 लाख अभी सिर्फ कर्नाटक, महाराष्ट्र और उत्तरप्रदेश में बिकेगी