YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

होंडा भी भारत में इलेक्ट्रिक कार लाने की तैयारी में

होंडा भी भारत में इलेक्ट्रिक कार लाने की तैयारी में

जापान की ऑटोमोबाइल कंपनी होंडा भी भारत में इलेक्ट्रिक कार लाने की तैयारी में है। कंपनी अपनी प्रीमियम हैचबैक होंडा जैज का इलेक्ट्रिक वर्जन लांच करेगी। होंडा जैज ईवी को हाल में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। कंपनी ने पहले कहा था कि वह भारत में इलेक्ट्रिक गाड़ियां 4 से 5 साल बाद लाएगी। मगर अब माना जा रहा है कि भारत में इसकी प्रमुख प्रतिद्वंद्वी कंपनी ह्यूंदै की कोना इलेक्ट्रिक देश में लांच होने के बाद होंडा भी इसमें तेजी लाना चाहता है। टेस्टिंग के दौरान की लीक हुई तस्वीर में इलेक्ट्रिक होंडा जैज काफी हद तक कंपनी की इंटरनैशनल मार्केट में उपलब्ध होंडा फिट ईवी की तरह दिख रही है। इलेक्ट्रिक जैज का पीछे का लुक इसके पेट्रोल-डीजल इंजन मॉडल से अलग है।
जैज ईवी में वर्टिकल एलईडी टेल लाइट्स की बजाय रैपराउंड टेल लाइट्स और बड़ा स्पॉइलर दिया गया है। इसके अलावा इलेक्ट्रिक जैज के अलॉय वील्ज भी अलग हैं।इसका रियर बंपर भी रेग्युलर होंडा जैज से अलग है। चार्जिंग पॉइंट कार के राइट साइड में वील आर्क के ठीक ऊपर दियागया है। इंटरनैशनल मार्केट में उपलब्ध फिट ईवी में दिया गया इलेक्ट्रिक मोटर 123 बीएचपी कापावर और256 एनएम टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 20 किलोवॉट प्रतिघंटा लिथियम-आयन बैटरी यूनिट दी गई है। एक बार फुल चार्ज होने पर यह इलेक्ट्रिक कार 225 किलोमीटर तक चलती है। भारत में आने वाली होंडा जैज इलेक्ट्रिक के पावर और रेंज से जुड़ी कोई जानकारी अभी सामने नहीं आई है। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि भारत में यह इलेक्ट्रिक कार एक बार फुल चार्ज पर 300 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज के साथ लांच की जा सकती है। 

Related Posts